ETA : पहले मारूति न मिलने पर दुल्हन को फूंक दिया जाता था अब बोलोरो न मिलने पर दुल्हन की हत्या हो रही है। खबर एटा से हैं जहां दहेज में बोलोरो गाड़ी न मिलने से नाराज वर पक्ष ने वधू को ही हत्या कर दी। एटा के गाँव गिरौरा में एक विवाहिता की गला दवाकर हत्या कर दी व आरोपी ससुरालीजन घर छोड़कर फरार हो गये।
मृतक सीमा के पिता जुगेंद्र सिंह निवासी फरीदा गोकुल ने बताया कि उन्होनें अपनी बेटी सीमा उम्र 24 वर्ष की शादी 2018 में गाँव थाना देहात कोतवाली एटा के राघवेन्द्र राजपूत के साथ मांग अनुसार दान दहेज देकर की थी। पीड़ित जुगेन्द्र ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही लड़की (सीमा ) के ससुराल वाले बोलेरो गाड़ी व अतिरिक्त नकदी की मांग करने लगे।
मांग पूरी न होने पर सीमा के ससुराल वाले सीमा को प्रताड़ित करने लगे व आए दिन मारपीट करते थे घर से निकालने धमकी भी दिया करते थे। सीमा के पिता जुगेंन्द्र सिंह ने बताया कि हमने कई बार बातचीत से मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन सीमा के ससुरालीजन अपनी जिद पर अडे थे।
सीमा का शव घर में सदिंग्ध अवस्था में पड़ा सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँच गये व पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल एटा भेजा । इधर मामले की रिपोर्ट सीमा के पिता जुगेन्द्र सिंह ने ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराई है।