साक्षी मिश्रा तो याद होगी आप को। बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौला की बेटी जिन्होंने अजितेश नाम के युवक से शादी के बाद खुद की जान को खतरा बताया था। जी हां वही साक्षी मिश्रा ने एक बार फिर बाप की राजनीति को चुनौती देते हुए खुद के लिए सपा की कुंडी खटखटाई है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की तारीफो के कसीदे पढ़ते हुए उन्हें गैर जातिवादी नेता बता कर साक्षी सपा मे शामिल होना चाहती है। उन्होंने अखिलेश यादव से मिलने का समय मांगा है।
साक्षी मिश्रा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया और राज्य में विकास शुरू किया और युवाओं को कई तरह की नौकरियां दीं। साक्षी मिश्रा ने कहा, “इससे प्रभावित होकर, मैं समाजवादी पार्टी में शामिल होना चाहती हूं”। इसके लिए उसने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का समय भी मांगा है। वह लखनऊ आकर जल्द ही सपा की सदस्यता ग्रहण करेगी।
साक्षी मिश्रा ने पिछले साल अजितेश से शादी की, जिसके बाद उनकी शादी काफी चर्चा में रही। 9 अगस्त को साक्षी मां बनीं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। साक्षी मिश्रा ने कहा कि “मैं शादी के बाद बहुत खुश हूं क्योंकि पति अजितेश बहुत सहयोगी हैं”। साक्षी के मुताबिक, “अजितेश का परिवार मेरे लिए बहू के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटी के रूप में दिखता है।”