सरकार टुडे, 28 नवम्बर, लखनउ। बीती रात सज्जादबाग (Sajjad Bagh) में एक बड़ा हादसा टल गया। हुआ यूं कि श्री मसूद और श्री अब्बास के मकान के बीच एक प्लाट है जिसमें एक पेड़ लगा था। बीती करीब 2 बजे वह पेड़ एक धड़ाम की आवाज के साथ गिर गया। पेड़ इतना वृहद था कि वह जिस गेट पर गिरा वह भी उसके नीचे दब गया।
इस खबर को जरूर पढ़ें—Khamani: दहाड़े खामनेई, इजरायल को मिलेगा मुहतोड़ जवाब
पेड़ गिरने से हालांकि कोई जान की हानि नहीं हुई है और न ही किसी को चोट लगी है। लेकिन फिर भी लोग दहशत में है। गली निवासी फरीद ने बताया कि वह गहरी नींद में सो रहे थे जब पेड़ गिरा। सुबह स्कूल जाने के लिए निकले अकबर के मुताबिक वह गिरा पेड़ देख कर चकित हो गये। उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नही चला कि कब यह पेड़ गिरा। (Sajjad Bagh)
इस खबर को जरूर पढ़ें—(Trauma-Bond) ट्रामा बांड के शिकार, कहीं आप भी तो नहीं हो रहे
फिलहाल पेड़ जस की तस स्थिति में है और आवागमन बाधित है। पेड़ के नीच दबने से श्री अब्बास की कार बाल बाल बच गयी। हालांकि श्री मसूद का गेट नही बच पाया और वह बुरी तरह से टूट गया।(Sajjad Bagh)
सभी पाठकों से अनुरोध है कि सरकार टुडे के यूटयूब चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें
और खबरों को शेयर करे। लोकल खबरें जो आपके निकट घटित हो रही है उन्हें भी बताएं। (Sajjad Bagh)