ROUDALI : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि योगी सरकार की संविदा नीति पर सवाल खड़ा करने वाले बीजेपी एमएलएसी रोड एक्सीडेंट में घायल हो गये है और उनको लखनऊ रिफर किया गया है। उनका एक्सीडेंट नेशनल हाईवे 28 पर रूधौली के पास हुआ है। देवेन्द्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।
देवेन्द्र सिंह ने सीएम को लिखी चिटठी में लिखा था कि नई सेवा नियमावली के लागू होने से सरकार और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने की पूरी आशंका है। इस प्रस्ताव को लेकर आम जनता, खासतौर पर युवा वर्ग में काफी नाराजगी दिख रही है। उन्होंने साफ किया है कि इस मामले में वह नौजवानों के साथ रहेंगे।
देवेंद्र प्रताप ने कहा कि नई प्रस्तावित सेवा नियमावली लागू होने से सरकारी सेवाओं में नियुक्त होने वाले नौजवानों का शोषण और कदाचार बढ़ेगा। नवनियुक्त कर्मचारी 5 साल के लिए अधिकारियों के बंधुआ मजदूर हो जाएंगे और अधिकारी वर्ग नई सेवा नियमावली को तरह-तरह से शोषण करने का औजार बना सकती है।