PRIYAGRAJ : प्रयागराज से एक बड़ी खबर इस प्रकार है कि आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में हुई इमरजेंसी बैठक में साधु संतो ने सर्व सम्मति से कुल 8 प्रस्ताव पास किये हैं। पास प्रस्तावों में पहला प्रस्ताव काशी और मथुरा की मुक्ति के लिए है। अखाड़ा परिषद ने मांग की है कि इन जगहों को स्वेच्छा से उन्हें दे दिया जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो वह संवैधानिक के जरिये इसे हासिल कर लेंगे। परिषद ने साफ कर दिया है कि अयोध्या से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। अखाड़ा परिषद ने विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस से भी इस काम के लिए सहयोग मांगा है।
आज की बैठक में अयोध्या के बाद अब काशी-मथुरा को भी मुक्त कराने के लिये रणनीति तैयार की गई है और काशी और मथुरा को स्वेच्छा से हिंदुओं को सौंपने की अखाड़ा परिषद ने अपील की है। अयोध्या की तरह काशी और मथुरा की मुक्ति के लिए आरएसएस-वीएचपी से अखाड़ा परिषद समर्थन भी मांगा है।
अखाड़ा परिषद ने कहा है कि काशी और मथुरा को मुक्त कराने के लिए वीएचपी और आरएसएस के साथ ही अन्य हिन्दूवादी संगठनों की मदद से बड़ा अखाड़ा परिषद आंदोलन खड़ा करेगा। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि आम सहमति न बनने पर संवैधानिक तरीके से कोर्ट के माध्यम से कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
वहीं प्रयागराज में जनवरी में होने वाले माघ मेले पर रोक न लगाने की अखाड़ा परिषद ने सरकार से अपील की है और केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक हो माघ मेले का आयोजन करने की बात कही है।