AGARA : अमेरिकन प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के मोहब्बत के मंदिर ताजमहल में कदम क्या पड़े ताजमहल की बुरे दिन शुरू हो गये। लाकडाउन के चलते ताजमहल में ताला लगा और अब तेज आंधी के कारण ताजमह मे संगमरमर और लाल पत्थर की जालियों को नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आगरा में 124 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी आयी थी जिससे ताजमहल को नुकसान पहुंचा।
आर्कियोलॉजिकल सर्वेय ऑफ इंडिया के सुपरिंटेंडेंट डॉ. वसंत कुमार स्वर्णकर के मुताबिक कोरोना काल में मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं और अभी तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है। इसमें तकरीबन एक महीने से ज्यादा समय और लग सकता है। फिलहाल मजदूर नहीं हैं। जो भी मजदूर आएंगे, पहले उन्हें क्वारंटीन करना पड़ेगा। अभी काम करने की भी अनुमति नहीं है।
29 मई की रात को तेज आंधी आने की वजह से ताजमहल के बाहर की रेलिंग गिरी गई थी। ताजमहल में लगे पेड़ भी टूट गए थे और टिकट एरिया का मॉडर्न स्ट्रक्च र, उसकी फॉल सीलिंग को भी नुकसान हुआ था, लेकिन ताजमहल के किसी भी स्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं हुआ था।