AYODHYA : अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में कुल 200 गेस्ट होंगे। इसमें 50 साधु संत, 50 अधिकारी और नेता, 50 लोग विश्व हिंदू परिषद और न्यास के होगे और और 50 देश के गणमान्य लोगों को शामिल होने का न्योता भेजा गया है।
पीएम मोदी सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुचेंगे। साकेत विश्वविद्यालय में पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। इसके बाद पीएम राम जन्मभूमि रवाना होंगे। पीएम हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि जाएंगे। फ़िलहाल यह तय नहीं है कि पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे या पहले राम जन्मभूमि।
भूमि पूजन के बाद ठीक एक घण्टे का प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। अयोध्या में भव्य आयोजन के लिए चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। अयोध्या से फैज़ाबाद तक लाउडस्पीकर लगाकर मंत्रोच्चार और पीएम का भाषण प्रसारित किया जाएगा।
दिन में भूमि पूजन के आयोजन के बाद शाम को सरयू घाट पर विशेष आयोजन की योजना है। शहर में प्रमुख स्थानों पर तोरण द्वार और स्टैंडी लगाई जाएगी। कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।