अयोध्या: अयोध्या में एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली नगर पुलिस ने 5 लाख रुपये की ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने एनटीपीसी में कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पांच पांच लाख रुपये की ठगी की।
यही नहीं महिला ने एनटीपीसी के लेटर पैड पर नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया। जब युवक को नौकरी नहीं मिली तो उसने उस महिला के खिलाफ कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला कोतवाली नगर क्षेत्र के वजीरगंज चेला छावनी की रहने वाली है। पीड़ित सुबोध कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ठगी करने वाली महिला सौम्या शुक्ला उसकी भांजी की सहेली है और घर पर उसका आना-जाना था और उसने एक दिन बताया कि वह एनटीपीसी दिल्ली में एचआर विभाग में काम करती है और वह तुम लोगों की नौकरी लगवा देगी।
इसके एवज में आपको 5 लाख रुपये देना होगा। बेरोजगार सुबोध त्रिपाठी को उसका ऑफर अच्छा लगा और उसने 5 लाख रुपये दे दिए। लगभग 6 महीने के बाद उसमें एक एनटीपीसी के लेटर पैड पर उसे नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया लेकिन जब वह नियुक्ति डेट पर नौकरी ज्वाइन कराने की बात की तो उसे टाला गया और कहा गया कि अभी उसकी डेट बढ़ गई है।
जब 1 साल बीत गया तो उसको शक हुआ और उसने उसको फोन किया लेकिन उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया तब उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के बाद महिला सौम्या शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।