LUCKNOW : बाबरी मस्जिद विधवंस के आरोपियों को इंतजार है कि कोर्ट उन्हें कैसी सजा सुनाती है? विध्वंस के मुख्य आरोपी पवन पाण्डेय ने अपने लिए मृत्युदंड की कामना की है, तो मस्जिद के प्रमुख पैरोकार रहे इकबाल अंसारी ने सभी को बरी किये जाने की दुआ मांगी है।
बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में फैसला 30 सितंबर को आना है। फैसले के पहले बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के सभी मुकदमों को खत्म करने के साथ-साथ आरोपियों को बरी करने की अपील की है।
बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि यह मसला सुप्रीम कोर्ट में रहा और सुप्रीम कोर्ट से फैसला भी आ गया है। फैसला मंदिर के हक में आया। बाबरी विध्वंस के मुकदमे में बहुत से लोगों की सुनवाई हो चुकी है और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इस दुनिया में नहीं हैं।
जो लोग बचे हैं वे भी बहुत बुजुर्ग हो चुके हैं। हम यह चाहते हैं कि बाबरी मस्जिद के नाम पर जितने भी मुकदमे हैं उन को समाप्त कर देना चाहिए। इकबाल अंसारी ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि हिंदू और मुसलमान मंदिर और मस्जिद के नाम पर कोई भी ऐसा काम न करें जो देश की तरक्की में बाधा बने।
धर्म के नाम पर यदि कोई भी विवाद रहता है तो इससे देश कमजोर होता है। मैं यह चाहता हूं कि हमारे देश में बाबरी मस्जिद और राम जन्म भूमि के मामले पर जो भी मुकदमे हैं वह जल्दी से जल्दी समाप्त किए जाएं।