Wednesday, November 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंBANK GRAHAK को देवता समझ कर उसकी Financial जरूरत को पूरा करे

BANK GRAHAK को देवता समझ कर उसकी Financial जरूरत को पूरा करे

(AYODHYA 29 OCT, 2021, SARKAR TODAY) : बैंक ग्राहकों (Bank Grahak) को भगवान समझ कर उनको वित्त पोषित करे यह बातें आज बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक संपर्क कार्यक्रम में महानिदेशक संस्थागत वित्त उत्तर प्रदेश शिव सिंह यादव ने कही।उन्होंने कहा कि बैंक,ग्राहक और सरकार तीनों को सफल बनाने का प्रयास किया जाए।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्त पोषित, समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वरोजगार बनाने का बैंकों को प्रयास करना चाहिए। शिव सिंह यादव ने कहा कि बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं कि बैंक ग्राहकों (Bank Grahak) को देवता समझ कर उनका वित्तपोषण करें।
उन्होंने बताया कि जन धन योजना के तहत 6 महीने के अंदर 35 करोड़ लोगों को जोड़ा गया। इसी तरह से उत्तर प्रदेश की हर आखिरी व्यक्ति को वित्त पोषित करना चाहिए इसके लिए बैंकों (Bank Grahak) को निर्देश भी दिए गए हैं।दरअसल आज वित्त मंत्रालय द्वारा निर्देश के कड़ी में अयोध्या के अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वधान में बैंक ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया।
आज के आयोजन में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व वित्तीय एवं राजकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। दरअस्ल सरकार स्वरोजगार के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है। जिसमें वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना प्रमुख है। सरकार चाहती है कि बैंक (Bank Grahak) स्वरोजगार की तरफ आकर्षित हो रहे युवओं को बैंक असानी से लोन दे।
जबकि ऐसा नहीं हो पा रहा है। तकनीकी दिक्कतों और अर्थवयव्सथा में आई मंदी के चलते बैंक फूंक—फूंक कर कदम उठा रहे हैं। कुछ बैंकों (Bank Grahak) ने लोन देने के नियमों को भी सख्त कर दिया है।

OM PRAKASH RAJBHAR ने कि AKLISH YADAV से मुलाकात OWASI भी तैयार!

PUNJAB के सीएम चन्नी की नई टीम गठित

लखनऊ पहुंचा राज कुंद्रा का जिन्न्, एलयू का छात्र गिरफ्तार

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular