SARKAR TODAY: उत्तर प्रदेश की जनउपयोगी योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं (Bijli Vibhag) को और सौगात से नवाज़ा है। सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के जिलाप्रबंधक अशीष राय के मुताबिक़ घरेलू, किसानों एवं वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लाई गई “एकमुश्त समाधान योजना” अब CSC के माध्यम से भी शुरू हो चुकी है ।
महत्तवपूर्ण समाचार: 2023 MP Assembly Elections से जुड़ी अहम खबर,BJP ने किया यह काम
उन्होंने बताया कि यूपी के सभी के सभी जनपदों के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जनपद लखनऊ में स्थित सभी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं, निजी नलकूप उपभोक्ताओं और 5 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए लाई गई एकमुश्त समाधान योजना में 30 अप्रैल 2022 तक के बकाये पर 100% सरचार्ज माफी की सुविधा शुरू हो चुकी है। (Bijli Vibhag)
महत्तवपूर्ण समाचार: BSP में भगदड़ नेताओं का पलायन जारी, नकुल दुबे के बाद इन नेताओं की बारी…
अब संबन्धित उपभोक्ता अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है। (Bijli Vibhag)
जिलाप्रबंधक अशीष राय द्वारा यह बताया गया कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन लिए सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जा चूके हैं, और साथ ही इसकी क्षेत्रवार मोनिटरिंग भी की जा रही है।(Bijli Vibhag)