AYODHYA : मौसम के बदले मिजाज के बाद रामनगरी अयोध्या में रामलला को ठिठुरन से बचाने के विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं। सबसे पहले उनके लिए ब्लोअर से गर्माहट की व्यवस्था की जा चुकी है और उन्हें रजाई ओढ़ाई जा रही है।
पिछले वर्ष नौ नवंबर को सुप्रीम फैसला आने के बाद जहां भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू हुई, वहीं मंदिर निर्माण होने तक रामलला को समुचित साज-सज्जा से युक्त वैकल्पिक गर्भगृह में स्थापित किया गया है। 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामलला को टेंट से निकलकर आधुनिक सुविधाओं से संपन्न अस्थाई मंदिर में विराजमान किया गया है।
ठंड से बचाने के लिए ब्लोअर लगया गया है साथ ही रामलला के लिए तीन जोड़ी रजाई गद्दा और गर्म कपड़े बनाए गए हैं। श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि 27 वर्षों तक भगवान रामलला विवाद होने के कारण टेंट में विराजमान थे लेकिन अब रामलला पहली बार आधुनिक सुख सुविधा से युक्त मंदिर में विराजमान है।