MEERUT : खबर मेरठ से जहां एक भाई ने अपनी सगी बहन को महज इसलिए गोली मार दी कि उसने उसके कुत्ते के लिए रोटी बनाने से इंकार कर दिया। यह वहीं बहन है जिससे यह अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर उसकी रक्षा करने का वचन देता था। गोली मारने वाल शख्स का नाम आशीष है और वह मेरठ के गंगानगर में रहता है।
आशीष रियल एस्टेट डीलर है और घटना के दिन उसने अपनी बहन पारुल से कुतों के लिए रोटियां बनाने के लिए कहा। पारुल ने इससे इनकार कर दिया जिससे आशीष नाराज हो गया और उसने पिस्तौल निकालकर बहन के सिर और सीने में गोली मार दी। पारुल की मौके पर ही मौत हो गई।
गोलियों की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर आए तो पारुल खून से लथपथ मिली। आशीष ने पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सदर की सर्कल ऑफिसर पूनम सिरोही ने कहा कि पुलिस अन्य एंगल की भी जांच कर रही है।