PILIBHIT : शनिवार की सुबह पीलीभीत के लिए चीखपुकार वाली सुबाह बन गयी हुआ यूं कि लखनऊ से पूरनपुर जा रही रोडवेज बस और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर का गवाह बने पीलीभीत में नौ लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लोगों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। आज तड़के तीन बजे पूरनपुर-खुटार रोड पर बुझिया गांव के पास से गुजर रही थी, उसी वक़्त सामने से आ रहे पिकअप वाहन से सीधी टकरा गयी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस खाई में पलटी और उसकी छत तक क्षतिग्रस्त हो गई।
परिचालक की फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने बस से तीन शव निकले, बाकी दोनों वाहनों के 42 घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां सुबह नौ बजे तक छह गंभीर घायलों ने वहीं दम तोड़ दिया।