HATRAS/ALIGARH : 14 सितंबर को हाथरस की एक दलित युवती के साथ हुए सामूहिक अपराध की शर्मनाक घटना घटित हुई थी। उसी पीड़ित बेटी के दर्द को बांटने और दोषियों के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने के लिए चंद्रशेखर हाथरस पहुचे और पीड़ित परिवार से मिले।
पीड़ित परिवार ने इस घटना के बारे में जो बात मजिस्ट्रेट को बताई थी उसी बात को उन्होंने चन्द्रशेखर के सामने रखा। मजिस्ट्रेट को दिये बयान में कहा था कि चार युवकों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उनका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें पीड़िता की जीभ कट गई।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान संदीप, रामू, लवकुश और रवि के रूप में की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदीप को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में रामू और लवकुश को गिरफ्तार किया गया और शनिवार को चौथे आरोपी रवि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि पीड़िता को घटना के दूसरे दिन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां वह वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।