LUCKNOW : योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोविड-19 के आरटी-पीसीआर परीक्षणों की दरें कम कर दी हैं। इसके तहत अब निजी लैब में परीक्षण की दर 1,600 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दी गई है, जो देश में सबसे कम है।
रोगी के घर से नमूना लेने की स्थिति में ही लैब को आरटी-पीसीआर परीक्षण 900 रुपये चार्ज करने की अनुमति दी गई है। इन दरों में जीएसटी भी शामिल है।
गौरतलब है कि कोरोना जांच की दरों को कम करने की लंबे समय से मांग उठ रही थी। कोरोना टेस्टिंग फीस कम होने से लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि वैक्सीन अभी दूर है और हवाई ट्रेवल से लेकर शक होने की स्थिति में लोगों को कोरोना जांच करवानी पड़ती है।