Kannuj : घटना थाथिया पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले भगवतपुरवा गांव की है जहां विनीता की शादी का आयोजन चल रहा था। दूल्हे राजा संजय ठीक समय पर बारात लेकर पहुंच गये और द्वाराचार के बाद शादी की दूसरी रस्मे निभाई जाने लगी। लेकिन यह क्या जिस घर में शहनाई बज रही अचानक वहां रौशनी बंद कर दी गयी और लोगों के रोने—पीटने की आवाजे आने लगी।
हुआ यह कि 19 वर्षीय विनीता के फेरे हो रहे थे तभी वह असहज हो गयी और उसने यह बात घरवालों को बताई। विनीता के किशोरा बाथम विनीता को लेकर अस्पताल गए लेकिन अस्पताल ने यह कहकर उसे एडमिट करने से इंकार कर दिया कि परिजनों को उसके कोरोना नेगेटिव होने का सर्टिफिकेट लाना होगा।
उसके बाद विनीता के पिता कानपुर लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी हालत और खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया। कन्नौज पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने कहा है कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है और तहकीकात के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।