MATHURA : हाथी पर बैठ प्राणायाम कर रहे योग गुरु बाबा रामदेव को हाथी ने गिरा कर चोटिल कर दिया। बाबा रामदेव मथुरा के महावन के रमणरेती आश्रम में हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे। हादसा तब घटित हुआ जब हाथी ने कदम-ताल शुरू किया तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह हाथी की पीठ से गिर पड़े।
गनीमत यह रही कि रमणरेती आश्रम में रेती होने के कारण वहां पर दलदल बना हुआ था और उन्हें गिरने के कारण जाहिरी चोटों नहीं आई। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाबा को अंदरूनी चोटों जरूर आयी होगी।
हाथी से गिरते ही वह खड़े होकर हंसने लगे लेकिन उनके हाथी के ऊपर से गिर जाने के बाद वहां पर मौजूद सभी संत एवं श्रद्धालु भौ-चक्के रह गए।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। यह घटना उस समय हुई जब मथुरा के रमणरेती आश्रम में बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे।
योग गुरु रामदेव ने महावन रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में संतों को योग सिखाया था। मंच पर गुरु शरणानंद महाराज ने भी योग किया था। इस दौरान एक हाथी पर बाबा रामदेव ने योग के आसन किए थे। उनका एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, जो करीब 22 सेकेंड का है, जिसमें बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं।