Friday, January 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंपिता सब्जी विक्रेता बेटी ने पाया यूपी में 7वां स्थान, शबाश पूजा...

पिता सब्जी विक्रेता बेटी ने पाया यूपी में 7वां स्थान, शबाश पूजा मौर्या

इंटरमीडिएट की परीक्षा में सब्जी वाले की बेटी ने पाया यूपी में 7वां स्थान, 8 से 10 घंटे पढ़ाई का मिला सिला

SULTANPUR : यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम पूजा मौर्या के लिए अपने साथ अनगित खुशिया लेकर आया आया है। जिले के कुड़वार ब्लाक के इसरौली गांव की पूजा मौर्य ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि पूजा की इस उपलब्धि को न केवल उसके पिता ने अपनी आंखों से देखा बल्कि उसके दादा और दादा के पिता ने भी इस उपलब्धि को देखा।

परीक्षा परिणाम जिले के लिए दोहरी खुशियों वाला रहा। कादीपुर तहसील की आकांक्षा सिंह ने यूपी में पांचवां स्थान प्राप्त किया है वही पूजा मौर्य ने सातवाँ स्थान पाया। पूजा का इस मुकाम तक पहुंचना इसलिए महत्व रखता है कि वो एक मध्यम परिवार से आती है। पूजा के पिता राम सूरत मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगाते हैं। कम आमदनी के बावजूद उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर ख़ासा ध्यान दे रखा है।

पूजा ने बताया कि वो मैथ साइड की छात्रा थी पूरी तैयारी घर से हुई। स्कूल भी बराबर जाती थी, अगर स्कूल जाती तो स्कूल और घर मिलाकर वो 12 घंटे पढ़ाई करती थी। अगर स्कूल नही जा पाती तो घर पर कम से कम 7-8 घंटे पढ़ाई करती थी। उसने बताया कि मेरी मेहनत और घर वालों के सहयोग से वो इस स्थान तक पहुंची है। स्कूल वाले कहते थे कुछ अलग से करके दिखाओ। तो स्कूल और घर वाले दोनो का सहयोग मिला।आपको बता दें कि पूजा ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 468 नंबर प्राप्त किए हैं। इससे पूर्व हाईस्कूल की परीक्षा में उसे 600 में से 544 अंक प्राप्त हुए थे। उसको लेकर 4 बहन और एक भाई है। वो इनमे दूसरे स्थान पर है। उसकी इस उपलब्धि पर पिता राम सूरत के साथ दादा दर्शन मौर्य और पर दादा राम अवध मौर्य भी काफी खुश हैं।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular