(AYODHYA 29 OCT, 2021 SARKAR TODAY) : सीएम योगी के निर्देश पर दीपोत्सव के पहले अयोध्या में दीपोत्सव मेले (Deepotsav Mela) का आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने मेले का उद्घाटन किया। यह दीपोत्सव मेला (Deepotsav Mela) 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शहर के जीआईसी ग्राउंड में चलेगा।
दीपोत्सव मेले (Deepotsav Mela) में पटरी दुकानदार रेहड़ी दुकानदार कुम्हार व अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए है। दीपोत्सव मेले (Deepotsav Mela) में प्रवेश निशुल्क है। दीपोत्सव मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले में मैजिक शो नुक्कड़ नाटक कठपुतली स्थानीय लोक गायन स्थानीय कौशल योग कला का प्रदर्शन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
दीपोत्सव मेले (Deepotsav Mela) में पथ विक्रेता अपने सामान को सुगमता पूर्वक अधिक से अधिक बिक्री कर सकेंगे इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में जनमानस के पहुंचने की भी अपील की गई है।महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि परंपरागत रूप से दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में आम जनमानस द्वारा घरेलू उपयोग के विभिन्न वस्तुओं का क्रय किया जाता है। साथ ही त्योहार के अवसर की उल्लास पूर्व मनाए जाने के दृष्टिगत स्थानीय स्तर पर विभिन्न ने मनोरंजन गतिविधियां होती है।
इसको सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीपोत्सव मेले (Deepotsav Mela) का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर पथ विक्रेताओं अपनी सामग्री विक्रय कर अपनी आय को अतिरिक्त रूप से बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म आकर्षक मेले के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
SAPA की State Committee में Azam Khan आउट? Abdulla in
Widow विधवा भाभी को दवा दिलाने के बहाने किया …. कानुपर की घटना