AYODHYA : कभी आलू को बोने से माना करने वाले किसान आज आलू के बीच के लिए लंबी—लंबी लाइनों में खड़े दिखाई दे रहे हैं। खबर राम की नगरी अयोध्या से हैं जहां आलू के बीज के लिए किसानों के बीच मारामारी है।
आयोध्या के शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के उद्यान विभाग में भोर से ही किसानों की लंबी—लंबी लाइने देखी जा सकती है। आलू इस वक्त 50 रूपये किलो बिक रहा है। और जिस किसान की पैदावार पिछले वर्ष अच्छी हुई थी वह किसान फायदे में है। हालात लगातार ऐसे ही बने हैं। आलू की बड़ी कीमते 50 रूपये पर लंबे समय से स्थितर है।
किसान आलू की बीज लेने के लिए भोर से ही लाइन में लगे है। सरकार टुडे संवाददाता के मुताबिक अयोध्या के सभी ब्लॉक के प्रभारी मौजूद हैं लेकिन तारुन ब्लाक के प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे है। इस ब्लाक में इस बात की किसानो को जानकारी भी नहीं मुहैया कराई गयी है।