CHITRKOOT : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देश दिये हैं कि डिस्ट्रिक्ट महोबा और हमीरपुर के जिला अस्पतालों को खनन फंड से अपग्रेड कर दिया जाए। सीएम योगीअपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये चित्रकूटधाम मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मण्डल के सांसद व विधायकों से संवाद भी किया। उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर समयबद्ध ढंग से कार्यवाही की जाए।
जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों को पूरा करते हुए इनकी निधियों का पूरा सदुपयोग किया जाए। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा व हमीरपुर के जिला अस्पतालों को अपगे्रड किए जाने तथा खनन फण्ड से प्राप्त राशि का अस्पताल बनाने में उपयोग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा देने तथा बांध बनाकर केन-बेतवा नदियों में उपलब्ध जल का सिंचाई में उपयोग किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अन्ना प्रथा को समाप्त करने तथा गौवंश की नस्ल सुधार किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जीरो बजट खेती को प्रोत्साहित किया जाए। इससे आर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, किसानों की आय बढ़ेगी व कृषि कार्य की लागत में कमी आएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। किसी भी स्तर पर मामला लम्बित रहने से विकास प्रक्रिया प्रभावित होती है। बेहतर कार्य संस्कृति अपनाए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी पटल पर 03 दिन से अधिक पत्रावली लम्बित न रहे। विभागीय मुख्यालय सहित अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावली 07 दिन से अधिक लम्बित न रहे।