AYODHYA : अयोध्या के पौराणिक धार्मिक स्थल गुप्तार घाट के पास नवनिर्मित लगभग 800 मीटर लंबा घाट बनकर तैयार हो गया है I यह वही घाट है जहां पर भगवान श्री राम ने जल समाधि ले ली थी 19वीं सदी में राजा दर्शन सिंह द्वारा इसका नव निर्माण कराया गया था इस घाट पर राम जानकी मंदिर, चरण पादुका मंदिर, नरसिंह मंदिर, हनुमान मंदिर स्थित है जिसका लोग दर्शन करने आते रहते हैं
वर्तमान यूपी सरकार द्वारा इस घाट को और सुंदर बनाने हेतु 800 मीटर लंबा नवनिर्मित घाट बनवाया गया जिससे कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को और सुविधा मिल सके Iइस घाट का वर्तमान समय में यहां पर लाइटिंग का काम चल रहा है जो कि जल्द ही समाप्त हो जाएगा
लाइटिंग के काम में लगे हुए ठेकेदार संतोष निषाद ने जानकारी दी कि जून माह के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा क्योंकि यह कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है
लाइटिंग का कार्य पूरा होने के बाद नवनिर्मित घाट शाम होते ही दूधिया रोशनी से जगमागा जाएगा जो कि आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा I जल्द ही इस नवनिर्मित घाट का उद्घाटन भी होने वाला है
जब से यह नवनिर्मित घाट बनकर तैयार हुआ है तब से यहां पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिल रही है और तभी से यहां लोगों का आवागमन भी बढ़ गया है आने वाले समय में यह स्थल एक आकर्षण का केंद्र होगा