मेरठ की शादी में बरसे नोट ढाई करोड़ की शादी
सरकार टुडे, 2 दिसम्बर, नई दिल्ली। मेरठ में हुए एक निकाह (Nikah) की चर्चा पूरे देश में जोरो शोर से हो रही हैं। बीती रात मेरठ के रिसार्ट में निकाह सेरेमनी के दौरान दुल्हन वालों ने दो करोड़ 56 लाख रूपये कैश गिने। इसमें 75 लाख रूपये कार के, 11 लाख निकाह (Nikah) पढ़वाई तो 11 लाख रूपये जूता चुरवाई की रसम के दिये। वीडियो सरकार टुडे के यूटयूब चैनल पर अपलोड किया जा चुका है। इसको भी देखे।
Also Read : Moulana Kalbay Jawwad का फ्री मिलने वाली जमीन को लेकर महत्वपूर्ण एलान
यह शादी अब तक महंगी शादियों में शुमार की जा रही है। वह भी तब जब हर आदमी महगाई की मार से कराह रहा है। इस शादी का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया है। वीडियो में बाकायदा हिसाब किताब किया जा रहा है कि कौन सा पैसा किस मद में खर्च किया जाएगा। (Nikah)
Also Rea: Sajjad Bagh में एक बड़ा हादसा टला
मुस्लिम धर्मगुरू महंगी शादियों के खिलाफ है और कह रहे है कि कौम के हालत खराब है लिहाजा शादियों में ज्यादा पैसा न खर्च कर जरूरतमंदों की मदद करें। यह पहला वीडियो नहीं है जिसमें पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। इससे पहले सोनभद्र से भी मुस्लिम बारात का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दूल्हा का भाई ने पूरी बारात पर 20 लाख रूपये से ज्यादा लुटाये थे। (Nikah)
Also Read: (Trauma-Bond) ट्रामा बांड के शिकार, कहीं आप भी तो नहीं हो रहे