DEVBAND : अदाकारा टर्न पालिटिशंस नुसरत जहां लगातार कटटरपथियों के निशाने पर है। उन्होंने जब से शादी की है तबसे तो हालत लगातार खराब हो रहे हैं। लेकिन इन सब चीजों से बेपरवाह नुसरत जहां करती वहीं है जो उन्हों अच्छा लगता है।
इस बार मामला महालया की शुभकामनाएं देना का है। तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने देवी दुर्गा का रूप धारण कर अपने प्रशंसकों को महालया की शुभकामनाएं क्या दी उन पर फतवों की बारिश हो गयी।
देवबंद में इस्लामिक मदरसा, दारुल उलूम ने कड़ रूख अपनाते हुए अभिनेत्री को अपने इस कार्य के लिए माफी मांगने को कहा है। दारूल उलूम ने कड़े शब्दों मे चेतवानी जारी करते हुए कहा है कि नुसरत जहां अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगे।