12 November, 2021, Sarkar Today: अयोध्या में बिक रहे मांस मदिरा के खिलाफ तपस्वी छावनी के संत परमहंस (Paramhans) एक बार फिर उतर आए हैं।आज उन्होंने डीएम नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा और 14 कोसी परिक्रमा के परिधि के अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने की मांग की है। Paramhans
ज्ञापन देने के बाद संत परमहंस (Paramhans) ने कहा कि पूर्व के डीएम को ज्ञापन दिया गया था जिसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई। वर्तमान डीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन दिया गया है जिसमें 14 कोसी परिक्रमा के पहले सभी मांस मदिरा की दुकानों को हटाने की मांग की गई है।
परमहंस (Paramhans) की माने तो डीएम नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर 14 कोसी परिक्रमा परिधिके अंदर की मांस मदिरा की दुकानों को हटा दिया जाएगा। हालांकि डीएम नीतीश कुमार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। 12 नवंबर से अयोध्या की प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो रही है।
संत परमहंस (Paramhans) काफी अरसे से 14 कोसी परिक्रमा परिधि अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने का अभियान चला रहे हैं। संत परमहंस (Paramhans) ने दावा किया था कि यदि 2 अक्टूबर 2021 से पहले देश को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वह जलसमाधि ले लेंगे।
BJP MLA’s के भाग्य का फैसला आज की रात अमेठी कोठी में होगा!
RAJNITIK MOUSAM ने ली करवट मायावती और औवेसी कर सकते हैं गठबंधन!
Vedamau (वेदामऊ) के नाम से जाना जाएगा यूपी का यह शहर सीएम ने कहा कि…