GONDA/LUCKNOW/SITAPUR : दो प्यारे बच्चों की मां गोंडा निवासी हिना अपने पति के उत्पीड़न से इतना तंग आ चुकी है। जिंदगी हिना को नाउम्मीदी के भंवर में फंसा रही है। बात अगर हिना की करे तो हिना ट्रिपल तालाक पीड़िता है और अपना घर परिवार बचाने की लंबी जददोजहद कर चुकी है। हताशा उनहे तीन दिन पहले हुई जबउनके पति नजीब ने 17 जून को दूसरा निकाह कर दिया।
हिना ने मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम से लेकर हर उस जगह न्याय की गुहार लगाई जहां वह जा सकती थी। हिना का निकाह सीतापुर स्थित काजी टोला निवासी नजीब के साथ वर्ष 2011 में हुआ था। हिना कहती है कि शुरूआत में सबकुछ ठीक चला लेकिन कुछ दिन बाद सुसराल से दहेज की डिमांड होने लगी और उन्हें मारा पीटा जाने लगा। उन्हें लगा कि धीरे धीरे स्थितिंया ठीक हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस दरत्यिान वह दो बच्चों की मां बन गयी। अपने बच्चों के भविष्य केके लिए हिना ने पिटना भी मंजूर कर लिया।
वर्ष 2018 में उसे उसकी सुसराल से भगा दिया गया और दोबारा वह सुसराल में घुस नहीं पाई । हिना के मुताबिक उनके पति ने उन्हें तलाक़—तलाक़—तलाक़ कह कर तलाक दे दी। हिना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रिप्ल तलाक संवाद कार्यक्रम खुद सीएम के सामने अपनी बात रखी। उन्हें न्याय दिलाने का आश्ववासन दिया गया लेकिन हिना के मुताबिक उन्होंने न्याय नहीं मिला उल्टे उनके विरूद्व मुकदमा लिखवा दिया गया। वह कहती हैं कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला और उनके पति को जेल नहीं भेजा गया तो वह…….
इस सबंध में जब हिना के पति नजीब से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका तलाक हो चुका है और उन्होंने ट्रिपल तलाक न देकर शरियत के हिसाब से तलाक दिया है। नजीब ने हिना के उस आरोप को बेबुनियाद बताया जिसमें उन्हे घर से निकालने की बात कही गयी थी। नजीब के मुताबिक हिना ने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था उन्हें निकाला नहीं गया है। वह बच्चों को अपने पास रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हिना जो भी आरोप लगा रही है वह तथ्यों से परे हैं। उन्होंने कोई दूसरी शादी नहीं की है ।