SHAHJAHANPUR : शहजहांपुर के सदरबाजार थानाक्षेत्र के मोहल्ला चमकनी करबला के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी छोटी बहन 20 नवम्बर को स्कूटी सं0 UP27AQ6615 से घर से निकली थी जो अभी तक वापस नहीं लौटी है। युवति का फोन भी बन्द जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई। प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में ,प्रभारी निरीक्षक थाना सदरबाजार अशोक पाल के नेतृत्व में गुमशुदा की बरामदगी करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। एवं प्रतिदिन की कार्यवाही की मानटरिंग खुद पुलिस कप्तान ने संभाल ली।
पुलिस को जल्द ही कामयाबी मिली और पुलिस ने सदरबाजार पुलिस सर्विलास के सहायता से गुमशुदा को उसकी मित्र के साथ सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने वताया कि दो लड़कियों की गुमशुदा होने की जानकारी मिली थी जिनकी गुमसुदगी थाना सदर वाजार पर अंकित हुई और पुलिस ने छानबीन शुरु की जिनकी जानकारी भिन्न भिन्न क्षेत्रों मे मिली पुलिस टीम की सक्रियता के कारण वनारस मे वरामद हो सकीं एवं पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।