SAMPURANA NAGAR / LAKHIMPUR KHIRI : यह खबर भारत—नेपाल सरहद पर बसे सम्पूर्णनगर से। सम्पूर्णनगर कस्बे के लोगों ने विरोध स्वरूप सड़क पर धान के पौंधों की रोपाई कर संदेश देने की कोशिश की है कि यहां के हालात क्या है। बीते शनिवार को जिले के वरिष्ठ पत्रकार ने अपनी वाल पर इस तस्वीर को पोस्ट किया तो यह तेजी से वायरल होने लगी।
खबर यह है कि सम्पूर्णा नगर की चीनी मिल रोड पर कुछ नौजवान सड़क पर धान रोपने लगे। ये जो कींचड़ पानी भरा स्थान दिख रहा ये इंडो नेपाल बॉर्डर के संपूर्णानगर कस्बे की चीनी मिल रोड है। इस रोड से पीलीभीत जिले के दर्जन भर से ज्यादा ट्रांस शारदा क्षेत्र के गाँव भी संपूर्णानगर की बाजार और चीनी मिल से जुड़ते हैं। 1984 में यहाँ चीनी मिल बनी थी। किसान सहकारी चीनी मिल।
ये चीनी मिल ने इस इलाके की आर्थिक धुरी बनी। मिल लगी तो इलाके में खुशहाली आई। पर आज इस चीनी मिल को जोड़ने वाली सड़क का ये हाल हो गया है। कस्बे के व्यापारी और युवा बराबर अपने सांसद,विधायक और अफसरों से गुहार लगा रहे थे बनवाने को। किसी ने सुनवाई नहीं की तो आज बेचारे सड़क पर धान रोपने लगे।
धान रोपकर जिम्मेदार लोगों का ध्यानआकर्षण करने की कोशिश करते इन लोगों का कहना है कि इन्होंने सभी जिम्मेदारों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन किसी ने इनकी बात न सुनी और न ही किसी प्रकार का आश्वसन दिया।