AYODHYA : गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार को निशाने पर ले लिया है। अपने गृह जनपद अयोध्या पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में न्याय माँगना भी गुनाह हो गया है। गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी ने भांजी के साथ छेड़खानी की घटना की शिकायत करने के कारण उन्हें अपनी जान गवानी पड़ी।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने परिवार से मुलाकात की थी परिवार ने बताया था कि पत्रकार विक्रम जोशी ने वारदात से दो घंटे पहले पुलिस से मदद माँगी थी लेकिन SO ने कोई मदद नही की और बेटियों के साथ अपनी बहन के घर से लौट रहे विक्रम जोशी पर गुंडो ने उनकी बेटियों के सामने गोली मार दी।
श्री सिंह ने कहा कि समय रहते पुलिस प्रशासन ने गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज इतनी बड़ी घटना न होती उन्होंने योगी सरकार से पूछा आखिर उन गुंडों को किस का संरक्षण था और पुलिस ने क्यों नहीं कार्रवाई की इसकी पूरी जांच होनी चाहिए आम आदमी पार्टी ने पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए हमले की न्यायिक जांच की मांग करती है जिससे पूरे मामले का सच सामने आए और दोषियों को सजा मिल सके।
श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राम राज्य लाने के नाम पर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश को जंगलराज में बदल दिया है।कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या ,इलाहाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, लखनऊ के लोग भवन के सामने अमेठी की मां बेटी की आत्महत्या का प्रयास जिसमें मां की मौत हो गई। इस सरकार में न पत्रकार सुरक्षित हैं न आम आदमी।प्रदेश में एक के बाद एक हो रही घटनाओं से लोग दहशत में हैं।