RAIBARELY : आवश्यकता अविष्कार की जननी हैं। जमाना बदला तो अब विरोध करने के तौर तरीके भी बदल गये है। योगी सरकार के गढढा मुक्त सड़कों के दावों की हकीकत बताने के लिए रायबरेली के लोगों को सड़क पर धान के पौधों की रूपाई कर अपना विरोध दर्ज कराया। रायबरेली के सदर विधानसभा क्षेत्र अमावा के पहरेमऊ मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तबदील हो चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बारिश मे सड़क पर पानी भर गया है हर रोज लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है। रोड पर चलना लोगों के लिए मुश्किल से कम नहीं। कई बार धरना प्रदर्शन के बाद भी विभाग ने लोगों के विरोध को नजरअंदाज कर दिया।
जिसके बाद कांग्रेसियों ने विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया। है गड्ढों की वजह से सड़क पर पानी और कीचड़ भर गया तो उसमें कांग्रेसियों ने धान की रोपाई कर सड़क पर ही धान लगाना शुरू कर दिया कांग्रेसियों का कहना है की पिछले पांच साल से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी न तो नेता जागे न ही जिला प्रशासन, जिसकी वजह से मजबूर होकर हमें यह रास्ता अपनाना पड़ा। ताकि हम लोगों की परेशानी शासन तक पहुंच सके।