1 November, Sarkar Today : समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जोड़े और कटे नामों की मतदाता सूची को प्रकाशित किया जाए जिससे कि मतदान (Matdaan) के दिन घमासान न हो। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्तव में समाजवादी पार्टी ने एक ज्ञापन मुख्य निवार्चन अधिकारी सौपा है। ध्यान रहे कि 1 नवम्बर को आयोग ने पुन:रिक्षण सूची का प्रकाशन किया था। लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसी कोई लिस्ट नहीं सौपी है कि जिसमें नाम जोड़ने और घटाने वालों का नाम शामिल हो।
मतदान (Matdaan) के लिए चुनाव आयोग ने 16 लाख 42 हजार, 756 नाम को वोटर लिस्ट से हटाया है और 21 लाख 56 हजार 267 नामो को अपना मतदान (Matdaan) करने के लिए लिस्ट में जोड़ा है। नरेश उत्तम पटेल की मांग है कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाये गये हैं उन लोगों के नामों की लिस्ट और जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गये हैं उन लोगों के नामों की लिस्ट आयोग पार्टी को सौंपे।
क्यों नहीं दी गयी लिस्ट परंपरा है
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि मतदान (Matdaan) से पहले इस तरह की सूची को प्रकाशित किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि कल दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी मुख्य निवार्चन अधिकारी से मिल कर इस इश्यू पर बात करेंगे। यदि कोई हल नहीं निकलता है तो फिर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। (Matdaan)
मतदान (Matdaan) में हो चुका है घमासान
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पिछले सभी चुनाव में इस तरह प्रकरण देखने को मिले हैं कि मतदान (Matdaan) के दिन लोग वोट डालने जब बूथ पर गये तो उनका नाम लिस्ट से गायब मिला। मतदान (Matdaan) के दिन लोगों ने हल्ला किया, नारेबाजी की इसके चलते जो लोग वोट डालने आये थे उनका भी मतदान प्रभावित हुआ। ऐसे में चुनाव आयोग ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे मतदान प्रभावित हो।
Dost-Dost न रहा, अयोध्या में घर से बुला कर कि हत्या, सनसनी
UP Assembly Elections में ममता की पार्टी के विधायक जीतना तय, बड़े नेता ने Join कि TMC
इस Leader ने खाली कर दी पूरी BSP, बहन जी परेशान! BJP खा गयी गच्चा!