SULTANPUR : स्वच्छता अभियान को आंख दिखता कूड़ा अपने आप में संकेत हैं कि हम अभी नहीं सुधेरे हैं और न ही सुधर रहे हैं। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी हम लगातार ऐसी गल्तियां कर रहे हैं जिस का खमियाजा हमे स्वंय भुगतना पड़ेगा।
वैसे तो इस तरह का हाल पूरे प्रदेश का है लेकिन इस तस्वीर को भेजा है हमारे सुल्तानपुर के संवाददाता ने। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि बॉयोमेडिकल वेस्ट किस तरह खुलेआम सड़क पर फेंका जा रहा है। इस कूड़े से जिंदगी पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
ओवरब्रिज के नीचे स्थित प्राइवेट पैथोलॉजी द्वारा अपना बॉयोमेडिकल वेस्ट भी फेंक दिया जाता है ।जो बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के नियम के खिलाफ है यह जगह सामान्य कूड़ा फेंकने के लिए बनाई गई है।
पिछले कई साल से ओवरब्रिज स्थित पैथालांजी के संचालको के द्वारा बाँयोमेडिकल वेस्ट का कचरा सड़क के किनारे फेका जा रहा है। जिससे तमाम प्रकार की गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पैथालांजी संचालक से कई बार बाँयोमेडिकल वेस्ट के कचरे को सड़क पर ना फेकने के लिए कहा गया।
परंतु संचालक के कान पर जूं नही रेंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्वास्थ्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर पैथालांजी संचालक के विरूद्ध कार्रवाई नही किया तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।