AYODHYA : फैजाबाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर कई विदेशी व्यक्तियों से संपर्क रखने वाले एक युवक को अयोध्या की कैंट पुलिस ने गिरफ्कतार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम शिवपूजन पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी मदनपुर थाना गोसाईगंज है। यह युवक जनपद सुल्तानपुर का रहने वाला हैं और अयोध्या में जिओ कंपनी में रिटेलर का काम करता है।
शिवपूजन पाण्डेय पर आरोप है कि यह अनगिनत नंबरों का व्हाट्सएप ओटीपी बनाकर व्हाट्सएप पर ओटीपी उड़ीसा में दिनेश नाम के व्यक्ति को भेजता था। इसको इस काम के एवज में मोटी रकम पेटीएम के जरिये मिलती थी।
पुलिस ने इसके पास से 25 आधार कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड, 297 अलग-अलग कंपनियों के एक्टीवेटेड सिम कार्ड, 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप बरामद किया है। शिवपूजन अयोध्या में बैठे—बैठे कई विदेशी लोगों के संपर्क में इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर जुड़ा रहता था।