RAMPUR : आजम खां जेल में बंद है और रामपुर में प्रशासन का दंड का चाबुक उनके उपर लगातार चल रहा है। अपने शासनकाल में आजम खां न जिस चौरहे पर अपने नाम की नेम प्लेट टंगवाई थी। उस नेम प्लेट को रामपुर प्रशासन ने हटा दिया है। यही नहीं उस चौराहे का नाम भी बदल दिया गया है।
रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान के नाम की पट्टिका को बदलकर पिछली पट्टिका लगवा दी है। साथ ही इस क्रॉसिंग को एक नया नाम ‘सर्व धर्म समभाव’ नाम दिया है।
नए नाम के ऊपर रामपुर रजा लाइब्रेरी के स्तंभ की तस्वीर का होर्डिंग भी लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है, ‘मुझे आजम खान से कोई शिकायत नहीं है। मैं अपनी ड्यूटी करने के लिए यहां हूं। उन्होंने कहा कि जब भी प्रशासन द्वारा कोई नया निर्माण या नवीनीकरण किया जाता है, नए नाम की पट्टिका लगाई जाती है।’