LUCKNOW : सऊदी अरब सरकार द्वारा किसी भी विदेशी के हज करने पर पाबंदी लगा दी गयी है। इसलिए अब हज हाउस खाली रहेगा। इसके बेहतर इस्तेमाल के लिए इसे कोविड सेंटर बनाए जाने का फैसला लिया गया है। लखनऊ और गाजियाबाद में हज हाउस हैं जहां से हज पर जाने से पहले हाजी रूकते हैं और उनके जरूरी कागजात आदि वहां बनाए जाते हैं।
अमौसी एयरपोर्ट के आगे स्थित लखनऊ का हज हाउस को कोविड सेंटर बनाए जाने के लिए डीएम लखनऊ ने वहां का दौरा कर सभी जरूरी कदम उठाने के आदेश दिये हैं। एक हफ्ते के भीतर हज हाउस कोविड सेंटर में तब्दील हो जाएगा।
यह एसिम्टोमेटिक मरीज़ के लिए बनेगा सेंटर, 1000 बेड क्षमता का कोविड सेंटर बनेगा , निरीक्षण करने हज हाउस पहुंचे जिलाधिकारी, एक हफ्ते में तैयार करने के निर्देश दिए हैं।