KANPUR : लव जिहाद का मरकज़ बने कानपुर में हिंदु—मुस्लिम के बीच हुई शादियो की जांच रिपोर्ट आ गयी है। गौरतलब है कि एसआईटी ने कुल 14 मामलों की जांच की। इन मामलों में लड़की पक्ष ने वर पक्ष पर अरोप लगाए थे कि उनकी मासूम बेटियों को बहला फुसला कर प्यार के जरिये जिहाद का शिकार बनाया गया है।
जांच एजेंसियों को इन शादियों में किसी भी विदेशी फंडिंग अथवा सनियोजित साज़िश के कोई सबूत नहीं मिले। सरकार को भेजी गयी जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल 14 मामलों में 11 मामलों में से कुछ में अपराध पाए गए और 11 लोगों को जेल भेजा गया।
हालांकि, तीन मामलों में, बालिग युवतियों ने पुरुषों के बचाव में बयान दिया है, जिससे फाइनल रिपोर्ट तैयार करने में मदद मिली। इन तीनों मामलों में आगे कोई जांच नहीं हुई है।
कथित लव जिहाद के इन मामलों में, एसआईटी ने पाया कि आरोपी पुरुषों में से चार पुरूष एक-दूसरे के संपर्क में थे। इसके अलावा, तीन मामलों में, आरोपियों ने कथित तौर पर किसी और धर्म को दर्शाने वाला अपना नाम बताया था।
आईजी मोहित अग्रवाल ने यह भी बताया कि जांच में किसी गिरोह का हाथ होने या साजिश का खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, जांच में अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिससे यह पता चले कि वे कोई गिरोह है या उन्होंने एक संगठन बनाकर एक साजिश के तहत यह सब किया है। हालांकि, धोखाधड़ी की बात सामने आई है, उन्होंने अपना नाम बदलकर धोखा दिया है और उन्होंने कुछ नाबालिग लड़कियों के साथ भी ऐसा किया है।