RAIBARELY : खबर रायबरेली से जहां कस्बे तिराहे से आगे रायबरेली हैदरगढ़ रोड पर स्थिति किसान ट्रेडर्स एंड फर्नीचर की दुकान पर बीती 11 जुलाई को रात लगभग 2 बजे छत पर चढ़कर अंदर जीनों के रास्ते से एक अज्ञात चोर दुकान के अंदर प्रवेश करता है और टॉर्च से पूरी दुकान की पहले तहकीकात करता है, फिर एक एलईडी टीवी का कनेक्शन खोलने के बाद वहां से लेकर रफूचक्कर हो जाता है। किंतु यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। जो आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं।
आपको बता दें कि, कस्बे के ही रहने वाले कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष इरशाद आलम की किसान ट्रेडर्स एंड फर्नीचर्स के नाम से रायबरेली हैदर गढ़ रोड पर दुकान है। जिसमें वे एलईडी टीवी से लेकर सोफा, डबल बेड सहित फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि बेचने का काम करते हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा लघु लॉकडाउन 11 तारीख को लागू किया गया था। जिसकी वजह से उनकी दुकान 2 दिन तक बंद थी। इसी बीच चोर ने मौका पाकर 11 तारीख की रात लगभग 3 बजे दुकान में प्रवेश करके एक एलसीडी टीवी चुराकर रफूचक्कर हो गया। जब मंगलवार को दुकान का स्वामी इरशाद आलम दुकान खोलने के बाद सीसीटीवी फुटेज को देख रहा था, तभी उसे यह घटना मालूम पड़ी। उसके बाद उसने अपने दुकान की एक-एक सामान चेक की, तो एक एलईडी टीवी सहित कुछ सामान गायब दिखा। जिसकी प्राथमिकी उसने तुरंत थाने में जाकर दर्ज कराई।
घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने टीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को उठाकर थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ कर रही है। इरशाद आलम द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि, उसका एलईडी टीवी सहित लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। मामले में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि, टीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध लड़के को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।