AGENCY : अनजाने में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारत की सीमा में आईं दो नाबालिग पाकिस्तानी लड़कियों को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में क्रॉसिंग प्वाइंट के माध्यम से पाकिस्तान भेज दिया गया।
इन दो नाबालिग लड़कियों के नाम लाईबा जबैर (17) और सना जबैर (13) है। इन लड़कियों को पुंछ जिले के चाकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट पर पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।