NEW DELHI : कनाडा को यदि मिनी पंजाब कहा जाए तो कोई अतिशोक्ति नहीं होगी। कनाडा में पंजाब के प्रत्येक परिवार का एक सदस्य बसता है। अपनी मेहनत मिलनसार व्यक्त्त्वि के चलते वह वहां रच बस गया। पंजाब में कनाडा और कनाडा में पंजाब एक ही बात है। पंजाबी इस समय किसान बिल का सबसे ज्यादा विरोध कर रहे हैं। चाहे वह अकाली हो या फिर कांग्रेसी या कोई और। किसान बिल को लेकर उनमें आपसी मतभेद नहीं है।
अब यह समझना जरूरी है कि आखिर कनाडा ही क्यों भारत के किसान आंदोलन में कूदा तो श्रीमान जी इसका जवाब भी वोट हैं। चूंकि कनाडा में पंजाबी बसते हैं और पंजाबी किसान बिल का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में कनाडाई पंजाबियों की सिम्पैथी लेने के लिए कनाडा के पीएम ने इस तरह का बयान दिया है।
जैसे अमेरिकन इलेक्शन में भारतीय मूल के नागरिक वहां की सियासी पार्टियों की पहली पंसद होते हैं। इसी तरह कनाडा के इलेक्शन में भी भारतीय कनाडाई को अपने पक्ष में करने के लिए उन्होंने इस तरह का बयान दिया है।