बीजिंग : 5जी नेटवर्क को लेकर भले ही पूरी दुनिया में नई बहस छिड़ी हो। इन सबसे बेपरवाह चीन 5जी नेववर्क को स्थापित करने के लिए ध्रुत गति से आगे बढ़ रहा है। चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री म्याओ वेई ने 13वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान परिचय दिया कि अब हर हफ्ते चीन में 10 हजार से अधिक 5जी बेस स्टेशन बढ़ाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष से 5जी की निर्माण गति तेज हो रही है। हालांकि कोविड-19 महामारी की वजह से जनवरी से मार्च तक निर्माण पर कुछ असर पड़ा था, लेकिन हर उद्यम निर्माण में तेजी लाने के लिए बड़ी कोशिश कर रहे हैं। अब हर हफ्ते चीन में 10 हजार से अधिक 5जी बेस स्टेशन बढ़ाये जा रहे हैं, अप्रैल तक 5जी ग्राहकों की संख्या 3 करोड़ 60 लाख से अधिक हो गई है।
गौरतलब है अमेरिका और ब्रिटेन में 5जी नेववर्क स्थापित करने में लोगों के रोष का सामना करना पड़ रहा है। वहां के निवासियों को लगता है कि जबसे इस नेटवर्क को स्थापित किया जा रहा है तबसे ही कोविड 19 महामारी ने जन्म लिया है।