AGENCY : चीन का चांद मिशन के तहत उसके द्वारा भेजे गये छांगअ नंबर पाँच डिटेक्टर ने अच्छी तरह से काम करना शुरू कर दिया है। गौरतलब बात यह है कि इस बार एक चीनी प्रेम गीत ”प्रेम से हम जीत पाएंगे” का वीडियो व ऑडियो भी छांगअ नंबर पाँच डिटेक्टर के साथ चांद की तरफ भेजा गया है।
इस गाने को कोविड-19 महामारी की रोकथाम में लोगों को प्रोत्साहन देने के लिये बनाया गया है। 50 वर्षों में चीन का अंतरिक्ष कार्य धीरे धीरे बेहतर हो रहा है। चीन दुनिया में अंतरिक्ष का अध्ययन करने वाला शक्तिशाली देश बन रहा है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चीन अब ज्यादा से ज्यादा मानव आवाज़ें अंतरिक्ष में भेजेगा।
अंतरिक्ष में भेजी गयी चीन की सब से पहली आवाज़ 50 वर्ष पहले की थी। वर्ष 1970 के 24 अप्रैल को चीन ने सफलतापूर्वक अपना पहला कृत्रिम पृथ्वी उपग्रह “तोंगफ़ांगहोंग नंबर एक”अंतरिक्ष में भेजा। जिसके साथ ही चीनी संगीत《तोंगफ़ांगहोंग》भी अंतरिक्ष में बजाया गया।
वर्ष 2007 में चीन का पहला कृत्रिम चंद्र उपग्रह “छांगअ नंबर एक” 30 से अधिक संगीत लेकर अंतरिक्ष में उड़ा। चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर उसने पृथ्वी से 3.8 लाख किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में ये सिलसिलेवार संगीत प्रसारित किए।