Sarkar Today, EXCLUSIVE : अगर आप खांसी को दूर करने के लिए (Cough Syrup) कफ सीरप का सहारा ले रहे हैं तो सावधान हो जाइये। यह ख़बर खास आप के लिए ही है। जी हां ठंडक में नज़ला और नज़ले में खांसी होना आम बात है। खांसी को दूर करने लिए अमूमन हम बिना डाक्टर के मशवरे के मेडिकल स्टोर से (Cough Syrup) सीरप खरीद कर या तो खुद पी लेते हैं या फिर बच्चों को पीने के लिए देते हैं। यह हरकत जितनी जल्दी हो सके बंद कर दीजिए क्योंकि देश में कफ सीरप बनाने वाली 40 से ज्यादा कंपनियां क्वालिटी कंट्रोल एक्जामीनेशन में फेल हो चुकी है।